किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत निवासी 9 लोग सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले मृतकों के आश्रितों को शुक्रवार को किशनगंज प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में चार-चार लाख का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक सांसद डॉ. मो.जावेद आजाद, किशनगंज विधायक इजहरुल हुसैन, किशनगंज सीओ समीर कुमार, बीडीओ परवेज आलम द्वारा दिया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि एहसान हुसैन आदि उपस्थित थे। मौके पर सांसद डॉ. मो.जावेद आजाद ने कहा कि महीनगांव पंचायत निवासी दुर्घटना के शिकार सभी 9 लोगों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि दिया गया। यह काफी दुखद घटना थी। विधायक इजहरुल हुसैन ने कहा कि उस दुर्घटना ने एक साथ 9 परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो, घटना के शिकार लोगों की कमी पूरी तो कभी हो नहीं सकती लेकिन अनुग्रह अनुदान की राशि पीड़ित परिवार के लिए थोड़ी सी आर्थिक सहायता मिलेगी।
बताते चलें कि 10 जून की रात किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत से तिलक समारोह में पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के ताराबाड़ी गांव से वापसी के दौरान रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो किशनगंज -पूर्णिया जिला क्षेत्र से सटे कंजिया में पलट कर पानी में डूब गया था जिसमें सवार गंगा प्रसाद यादव (उम्र 60 वर्ष), अमर चंद यादव (उम्र 35 वर्ष), कालीचरण उर्फ कालोपद्दो ( उम्र 30 वर्ष), मानिक लाल शर्मा (उम्र 65 वर्ष) संदप लाल यादव (उम्र 55 वर्ष ), करण कुमार यादव ( उम्र 25 वर्ष ), गुलाबचंद यादव, राम किशुन यादव (उम्र 55 वर्ष ), तनवीर आलम (उम्र 23 वर्ष) की मौत हो गई थी। सभी मृतक किशनगंज प्रखंड में महीनगांव पंचायत निवासी थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत निवासी 9 लोग सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले मृतकों के आश्रितों को शुक्रवार को किशनगंज प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में चार-चार लाख का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक सांसद डॉ. मो.जावेद आजाद, किशनगंज विधायक इजहरुल हुसैन, किशनगंज सीओ समीर कुमार, बीडीओ परवेज आलम द्वारा दिया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि एहसान हुसैन आदि उपस्थित थे। मौके पर सांसद डॉ. मो.जावेद आजाद ने कहा कि महीनगांव पंचायत निवासी दुर्घटना के शिकार सभी 9 लोगों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि दिया गया। यह काफी दुखद घटना थी। विधायक इजहरुल हुसैन ने कहा कि उस दुर्घटना ने एक साथ 9 परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो, घटना के शिकार लोगों की कमी पूरी तो कभी हो नहीं सकती लेकिन अनुग्रह अनुदान की राशि पीड़ित परिवार के लिए थोड़ी सी आर्थिक सहायता मिलेगी।
बताते चलें कि 10 जून की रात किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत से तिलक समारोह में पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के ताराबाड़ी गांव से वापसी के दौरान रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो किशनगंज -पूर्णिया जिला क्षेत्र से सटे कंजिया में पलट कर पानी में डूब गया था जिसमें सवार गंगा प्रसाद यादव (उम्र 60 वर्ष), अमर चंद यादव (उम्र 35 वर्ष), कालीचरण उर्फ कालोपद्दो ( उम्र 30 वर्ष), मानिक लाल शर्मा (उम्र 65 वर्ष) संदप लाल यादव (उम्र 55 वर्ष ), करण कुमार यादव ( उम्र 25 वर्ष ), गुलाबचंद यादव, राम किशुन यादव (उम्र 55 वर्ष ), तनवीर आलम (उम्र 23 वर्ष) की मौत हो गई थी। सभी मृतक किशनगंज प्रखंड में महीनगांव पंचायत निवासी थे।
Leave a Reply