सारस न्युज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के नवगठित नगर पंचायत पौआखाली में परिसीमन की सूची में मौजा नंबर 221 हटा दिए जाने की आशंका के मद्देनजर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने एडीएम ब्रजेश कुमार से मिलकर गुरुवार को आवेदन सौंपा है। अपर अनुमंडल पदाधिकारी के नाम से दिए गए आवेदन को शिष्टमंडल ने अन्य वरीय पदाधिकारी को प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में स्थानीय लोगों ने कहा है कि मौजा 221 अन्तर्गत वार्ड 6 एवं 7 के शीशागाछी मोहल्ला हमेशा से पौआखाली पंचायत अंतर्गत ही मताधिकार का प्रयोग करता आ रहा है। साथ ही पंचायत की अन्य सुविधाओं का लाभ भी इसी पंचायत से लेते आ रहे हैं।
ऐसे में नए परिसीमन में ऐसी जानकारी मिली है कि मौजा 221 अन्तर्गत उपरोक्त दोनों मुहल्लों को परिसीमन से हटा दिया गया है। जिस कारण उक्त क्षेत्र के लोगों में ऊहापोह की स्थिति है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त 221 मौजा में ही थाना, मॉल, शोरूम आदि भी मौजूद हैं। ऐसे में उक्त मौजा को नगर पंचायत पौआखाली में ही जोड़ा जाना चाहिए।
आवेदन में करीब आधे दर्जन से भी अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। वहीं इस दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार ने आश्वस्त किया कि आयोग के द्वारा निर्गत मार्गनिर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कर उक्त समस्या का निराकरण किया जाएगा।
इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार ने बताया ऐसी वार्डोंकेगठन एवं परिसीमन हेतु जो अप्रूव्ड मैप मिला था उसी आधार पर सीमांकन किया गया है। पूर्व से प्राप्त अप्रूव्ड मैप में 221 नम्बर मौजा अंकित नहीं रहने के कारण नए परिसीमन में ये अंकित नहीं है।आवेदन मिलने पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।
