Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नामांकन वापसी के लिए निर्वाचन आयोग ने 22 से 24 सितंबर तक समय किया था निर्धारित, अब तक 5 ने दावेदारी वापस ली।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। नामांकन वापसी के लिए निर्वाचन आयोग ने 22 से 24 सितंबर तक समय निर्धारित किया था। अबतक पांच वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी वापस कर लिया है। इसमे वार्ड संख्या 19 से गजाला मुशररत,वार्ड 12 से मोहम्मद अली, वार्ड 28 से गायत्री कुमारी बोसाक, वार्ड 32 से मोहम्मद मकसूद अंसारी उर्फ अनवर, वार्ड 14 से सजीला खातून शामिल है।

जबकि वार्ड सात एवं वार्ड 16 से भी एक एक प्रत्याशी ने नामांकन वापसी के लिए आवेदन दिया है। जिसकी स्वीकृति नहीं मिली है। चूंकि केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अमिताभ गुप्ता विधि व्यवस्था संधारण में रहने के कारण कार्यालय में समय नहीं दे पाए। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर एसडीएम कार्यालय तक जाने वाली सभी रास्ते को सील कर दिया गया था। जिस कारण से कई प्रत्याशी नामांकन वापसी के लिए वहां तक नहीं पहुंच पाए। आज अंतिम तिथि है। कई प्रत्याशियों द्वारा आज नामांकन वापसी का आवेदन जमा करने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *