सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
प्रखंड के सभी माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में मंगलवार से नवमी तथा दशमी कक्षा के छात्रों का प्रथम सावधिक परीक्षा 2022-23 प्रारंभ हो गया है। पहले दिन पहली पाली में दशमी के छात्र छात्राओं ने सामाजिक विज्ञापन तो द्वितीय पाली में नवमी कक्षा के बच्चों ने अंग्रेजी की परीक्षा कदाचार मुक्त दी। ये सावधिक परीक्षा 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चेलगी। प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय तुलसिया, गर्ल्स हाई स्कूल तुलसिया, प्लस टू महि उच्च विद्यालय धनतोला, माध्यमिक विद्यालय गंधर्वडांगा, कुम्हिया, टप्पू, हरूवाडांगा, सिंघीमारी सहित अन्य उच्च विद्यालयों में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में प्रधानाध्यापक तथा सहायक शिक्षक अलग-अलग कमरों में निरीक्षण करते देखें गए।