बैगना पंचायत स्थित बैगना से महुआ जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क मरीया धार तीन मुहाने के पास बना पुलिया दुर्घटना को दावत दे रहा। बताते चलें की पुलिया ऊपर से बिल्कुल सही दिख रहा है। लेकिन पुलिया के नीचे का पाया ध्वस्त हो चुका है। राहगीर बिना रोक टोक के आवागमन कर रहे हैं। संवेदक व प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है। सड़क के नीचे का भी मिट्टी मरिया धार में बह गया है। सड़क और पुलिया अंदर से खोखला दिखाई दे रहा है।
पुलिया के पास ही गहरा गड्ढा है। राहगीरों का कहना है कि अगर इस पुलिया को जल्द ठीक नहीं किया गया तो कभी भी राहगीरों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है। राहगीरों ने संबंधित विभाग से मांग किया है कि जल्द पुलिया का मरम्मत कार्य किया जाय। ताकि दुर्घटना होने से राहगिरों का जान बच सके।
सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
बैगना पंचायत स्थित बैगना से महुआ जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क मरीया धार तीन मुहाने के पास बना पुलिया दुर्घटना को दावत दे रहा। बताते चलें की पुलिया ऊपर से बिल्कुल सही दिख रहा है। लेकिन पुलिया के नीचे का पाया ध्वस्त हो चुका है। राहगीर बिना रोक टोक के आवागमन कर रहे हैं। संवेदक व प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है। सड़क के नीचे का भी मिट्टी मरिया धार में बह गया है। सड़क और पुलिया अंदर से खोखला दिखाई दे रहा है।
पुलिया के पास ही गहरा गड्ढा है। राहगीरों का कहना है कि अगर इस पुलिया को जल्द ठीक नहीं किया गया तो कभी भी राहगीरों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है। राहगीरों ने संबंधित विभाग से मांग किया है कि जल्द पुलिया का मरम्मत कार्य किया जाय। ताकि दुर्घटना होने से राहगिरों का जान बच सके।
Leave a Reply