सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
प्रति वर्ष संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस बार पृथ्वी दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा। डीईओ ने विभागीय निदेश का हवाला देते हुए कहा कि नौ अगस्त को मोहर्रम पर्व के कारण पूर्व में आठ अगस्त को पृथ्वी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन आठ अगस्त को सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर एकबार फिर तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर सभी विद्यालयों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया है।