Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मिन्हाज हत्याकांड के हत्यारोपी की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को ले पीड़ित परिवार ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

अलताबारी निवासी मिनहाज की मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी एवं कांड का उद्भेदन मामले को लेकर बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के सामने मृतक मिनहाज के परिजनों एवं स्थानीय युवाओं के द्वारा एक दिवसीय किया गया धरना प्रदर्शन। जहां धरना प्रदर्शन के दौरान मृतक मिनहाज की पत्नी ने बताया कि उनकी पति की मौत के मामले में गठित एसआईटी की टीम के द्वारा कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अबतक न होना एवं कांड का उद्भेदन अब तक न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

बताते चलें कि अलताबारी गांव निवासी मिनहाज का दिनांक 28.09.2022 को भेड़ियाडांगी पुल के समीप हादसा हो गया था। जिसमे मिनहाज गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं हादसे की सूचना पर मिनहाज के परिजनो के द्वारा घायल मिनहाज को इलाज हेतु सिलीगुड़ी ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में मिनहाज की मौत हो गई। वहीं मौत की खबर सुनते ही जहां परिजनों में गम का माहौल उत्पन्न हो गया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करके न्याय की मांग पुलिस प्रशासन से मांगी गई। जहां मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर मामले की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु एसआईटी का गठन किया गया।

एसआईटी की टीम के द्वारा घटना की जांच कर मामले में संलिप्त पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं एसआईटी की टीम के द्वारा फरार मुख्य आरोपी का अबतक गिरफ्तार न होना एवं कांड का अबतक उद्भेदन न होने से आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय युवाओं ने आज बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के सामने धरना प्रदर्शन कर अपना रोष सरकार एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध व्याप्त किया।

जहां धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय युवा रमीज रेजा ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि घटना के लगभग चालीस दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी का अबतक गिरफ्तार न होना एवं कांड का उद्भेदन एसआईटी टीम के द्वारा न किया जाना कहीं न कहीं मामले को दबाने की ओर अंकित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर एसआईटी टीम के द्वारा कांड के फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी एवं कांड का उद्भेदन नही किया गया तो पीड़ित परिजन के साथ सभी युवा कंधे से कंधा मिलाकर न्याय हेतु मुख्यमंत्री के दरबार मे जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *