Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजस्थान में पत्थर से कुचलकर बिहार के किशनगंज जिले की श्रमिक की हत्या, अजमेर के किशनगढ़ में झाड़ियों से मिला युवक का शव।

सारस न्यूज टीम, अजमेर/ किशनगंज।

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में हरमाड़ा रोड रेलवे ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियो में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त बिहार राज्य के किशनगंज जिला निवासी होपन मरांडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव का यज्ञनारायण जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा वहां रह रहे नजदीकी परिजनों को सौंप दिया है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सिटी मनीष शर्मा, मदनगंज, गांधीनगर थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल की जांच की।

बताते चलें कि होपना मरांडी (उम्र 32 वर्ष) कालीडूंगरी स्थित मार्बल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। वह शनिवार शाम को मार्बल एरिया तृतीय फेज में मार्बल फैक्ट्री में काम करने वाले अपने छोटे भाई शीतल मरांडी व उसके साले सुनिराम से मिलने आया था। उसने छोटे भाई शीतल, उसके साले और अन्य चार-पांच लोगों के साथ मिलकर साथ खाना खाया था। जिसके बाद रविवार को खून से लथपथ हालत में बिहारी श्रमिक का शव मिला। देर रात अज्ञात लोगों ने श्रमिक की बेरहमी से हत्या कर पत्थरों से सिर कुचल दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शनिवार रात श्रमिक की मार्बल एरिया की तरफ रेलवे लाइन के पास कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव काे रेलवे लाइन की दूसरी तरफ ले जाकर झाड़ियों में पटक दिया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *