सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
केन्द्रीय कमिटी ऑफ इण्डिया लिआफी एवं जाॅइंट एक्सन कमिटी के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में एलआईसी के अभिकार्ता चार दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। मौके पर बहादुरगंज एलआईसी शाखा से जुड़े अभिकर्ताओं ने शाखा कार्यालय के सामने एकजुटता का परिचय देते हुए किसी भी तरह का नया पॉलिसी नहीं कराने के साथ ही किसी भी पॉलिसी होल्डर का प्रीमियम जमा करने पर रोक लगाया है। मामले में संघ से जुड़े अभिकर्ता हरेन्द्र कुमार सिंह एवं ज्योतिष चन्द्र दास ने संयुक्त रूप से बताया कि संघ के आह्वान पर बीमाधारकों का बोनस बढ़ाओं, बीमा पाॅलिसियों से जीएसटी हटाओं, ऋण एवं अन्य वित्तीय लेन-देन पर ब्याज दर कम करों, अभिकर्ताओं के लिए ग्रेच्युटी राशि 20 लाख करने, अभिकर्ताओं का पीएफ स्कीम व वेल्फेयर योजना लागू, पेंशन स्कीम लागू, 25 लाख की समूह बीमा योजना, अभिकर्ताओं के बच्चों के लिए शिक्षा ऋण ,अभिकर्ता अधिनियम 2017 में संशोधन जैसे अन्य मांगों को लेकर संघर्ष किया है।
प्रबंधन अब तक हमारी मांगों पर समुचित ध्यान नहीं दे रही है। नतीजा बाध्य होकर संध के आह्वान पर अभिकार्तागण 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर निर्भय कुमार सिंह, ज्योतिष चन्द्र दास, महबूब आलम, आबिद आलम, हरेन्द्र कुमार सिंह, शमीम अख्तर, नारायण प्रसाद गणेश, दानिश इकबाल, शकीलुर रहमान, संजय प्रसाद सिंह, अबसार आलम, निर्मल कुमार ,अरविंद कुमार, महादेव कुमार सिन्हा, अवसार आलम, हंस नारायण गणेश,लक्ष्मण लाल गणेश, जीवन कुमार, साबीर आलम सहित दर्जनों अभिकर्ता उपस्थित थे।