Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सदर अस्पताल किशनगंज में कैपिंग सेरेमनी सह लैंप लाइटिंग एंड ओथ टॉकिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित, प्रशिक्षण प्राप्त 44 एएनएम को कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई गई शपथ।

सारस न्यूज किशनगंज।

किशनगंज सदर अस्पताल परिसर में स्थित एएनएम स्कूल में गुरुवार की दोपहर कैपिंग सेरेमनी सह लैंप लाइटिंग एंड ओथ टॉकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डा.कौशल किशोर प्रसाद, उपाधीक्षक डा. उर्मिला कुमारी व डीपीएम डा. मुनाजिम मौजूद थे। कैपिंग सेरेमनी में एएनएम स्कूल में सत्र 2022 – 24 में प्रशिक्षण ले रही 44 एएनएम को उनके कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। मौके पर उपस्थित सभी एएनएम ने सेवा भाव एवं अपनी कर्तव्यनिष्ठा को आजीवन पहली प्राथमिकता देने का संकल्प लेते हुए कर्तव्य के दौरान कर्तव्यरत चिकित्सक के आदेशों को प्रमुख मानने की शपथ ली। मौके पर एएनएम स्कूल की प्राचार्य सुचित्रा पढ़ीहारी एवं अन्य महिला शिक्षक एवं महिला कर्मचारियों द्वारा सभी एएनएम को कैप पहनाया गया।
एएनएम को कैप पहनाने व शपथ दिलाने के बाद सिविल सर्जन ने कहा कि व्यवहार कुशलता से मरीजों की आधी बीमारी दूर हो जाती है। कर्त्तव्य निष्ठ होना इस सेवा का सबसे बड़ा आधार है। मरीज परेशान रहते हैं। कभी – कभी चिड़चिड़ेपन में वे अनियंत्रित होकर गुस्से का इजहार कर सकते हैं। उनके मर्म को परखें और शालीनता से पेश आएं।
वरिष्ठ सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. उर्मिला कुमारी ने एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि आपका जीवन मानव सेवा के लिए शुरू हो रहा। यह ऐतिहासिक क्षण है। इस समय लिए गए संकल्प को हमेशा याद रखें।
एएनएम स्कूल की प्राचार्य सुचित्रा पढ़ीहारी ने कहा कि नामांकन के बाद नव प्रशिक्षु एएनएम को कैप पहनाकर शपथ दिलाने की परंपरा पुरानी है। नव प्रशिक्षितों को मरीजों की सेवा करने, अनुशासन में रहने एवं विभागीय आदेश के आलोक में डयूटी पर तुरंत पहुंचने की शपथ दिलाई गई। वहीं प्रशिक्षु एएनएम ने एक स्वर में बताया कि उनके लिए बहुत खुशी का पल है, आज शपथ ली है कि मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *