सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
शहर के पूरबपाली स्थित भूतनाथ गौशाला शिवमंदिर सावन की दूसरी सोमवारी पर पूरी तरह से सजधज कर तैयार है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने आकर्षक फूल मालाओं व दुधिया रौशनी से पूरे मंदिर परिसर को सजा दिया है। आज सावन की दूसरी सोमवारी पर यहां बाबा भूतनाथेश्वर के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। बताते चलें कि यहां स्थानीय श्रद्धालुओं सहित दूर-दराज के ग्रामीण इलाके से भक्तजन शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर डोंक नदी के ओद्राघाट से जल लेकर कोई पैदल तो कोई अपनी वाहन से शहर के पूरबपाली स्थित भूतनाथ गौशाला स्थित शिव मंदिर पहुंचकर बाबा भूतनाथेश्वर बाबा का जलाभिषेक करेंगे। अोद्राघाट से पश्चिमपाली, मुख्य बाजार, कलटैक्स चौक होता हुआ मंदिर के मुख्य द्वार तक जगह-जगह पानी व शरबत का स्टॉल लगाकर लोग श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैयार हैं।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए कमेटी के सदस्यों ने मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग लगा रखा है। जिससे जलापर्ण करने वाले भक्ताें को परेशानी न हो। भक्तों की सेवा में जुटे रहते हैं। वीर शिवाजी सेना के सदस्य भूतनाथ मंदिर परिसर में वीर शिवाजी सेना के सदस्यों द्वारा शरबत स्टॉल लगाकर बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा की जाती है। सावन की पहली सोमवारी पर भी वीर शिवाजी सेना के सदस्यों ने निंबूपानी की व्यवस्था की थी। जहां दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपना प्यास बुझाया।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम : जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं। कांवरियों के गुजरने वाले मार्ग सहित पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती रहती है। जो उच्चकों पर नजर रखने के साथ-साथ भक्तों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखते हैं।
ओद्रा घाट पर नदी में बैरिकेडिंग कर दी है। श्रद्धालुओं से अपील किया गया है कि बैरिकेडिंग के पार नहीं जाएं। यहां एनडीआरएफ की टीम तैनात किए गए हैं। रास्ते में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए 12 जगहों पर दण्डाधिकारी तैनात हैं। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।