सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने दारुल उलूम चौक के समीप भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जहाँ गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध बिहार राज्य मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी का मेडिकल जांचोपरांत बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। वहीँ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल यादव एवं गुड्डू कुमार के रूप मे हुई है। संदर्भ मे जानकारी देते हुए प्रशिक्षु थानाअध्यक्ष सह प्रभारी थानाअध्यक्ष राजन कुमार ने बताया की गिरफ्तार दोनों आरोपी किशनगंज के रास्ते काले रंग की मोटरसाइकिल मे सवार होकर शराब की खेप को बहादुरगंज लाने की फ़िराक मे थे तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी को थाना क्षेत्र के दारुल उलूम चौक के समीप नाटकीय अंदाज मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। वहीँ पुलिस ने मौके से इम्पीरियल ब्लू 375एमएल की आठ बोतल एवं ऑफिसर चॉइस 180एमएल की 40पाउच विदेशी शराब को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।