सारस न्यूज, किशनगंज।
गांधी जयंती समारोह को लेकर दो अक्टूबर को टेढ़ागाछ के चिल्हिनियां शक्तिकेंद्र, सुहिया हाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनाई गई। देश 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव सेवा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में सुहिया हाट के बाजार प्रगाण में दोनों पुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री लखनलाल पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकल फोर भोकल पर जोर दिया जिसमें खादी उत्पाद को हर घर तक पहुंचाने पर बल दिया गया है। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत दुर्गा मंदिर प्रांगण में साफ सफाई का कार्य भी किया गया जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। जिसमें पूर्व वरिष्ठ अध्यक्ष रामबरन सिंह, पूर्व अध्यक्ष देव मोहन सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता सीताराम मंडल, जगदीश सिंह, मंडल महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख संतोष यादव, बूथ अध्यक्ष अरुण कुमार, डॉ अरुण सिंह, जोगी सैनी धर्मेंद्र सिंह, मिलन सिंह, समाजसेवी आशा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रमीण मौजूद रहे।