देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत रहमतपुर से देवरी जाने वाली सुहिया के बीच प्रधानमंत्री सड़क ध्वस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2017 में टेढ़ागाछ में आई भीषण बाढ़ से यह सड़क ध्वस्त हो गई थी। जिसमें रेतुआ, कनकई, गोरिया एवं कोल नदियों के पानी ने दर्जनों स्थानों पर बने सड़क व कलवर्ट को ध्वस्त कर दिया था। यह सड़क ध्वस्त होने से खर्रा, बेणुगढ़, हरहरिया, बांस बाड़ी, मटियारी, बाभनटोली, सुहिया हाट, सिरनियां, डाकपोखर, हवाकोल, मियांपुर, महादेवकोल, कलियागंज, पलासी, झाला, धवेली सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए, जल्द निर्माण कराने की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों में भीम प्रसाद सिंह, दीप लाल माझी, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, सुपौल हेंब्रम, श्याम लाल सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, प्रदीप मांझी, दिनेश प्रसाद सिंह, योगी साहनी, झड़ी लाल साह, सरपंच दीप लाल माझी, रामनाथ सिंह, उप मुखिया आनंद ठाकुर, अतीक अंसारी, सूर्य नारायण सिंह, माया नंद मंडल, पोषण यादव, खुशीलाल मंडल, प्रोफेसर मुक्ती लाल दास, केशव प्रसाद, तरूण कुमार दास, हरदयाल प्रसाद सिंह, गोविन्द सिंह, नारायण प्रसाद मांझी, निखील कुमार, गौतम कुमार सिंह, ध्रुब कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने कई बार आवेदन भी दिया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।