Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अपने बच्चों के पॉकेट में घर का नंबर और पता अवश्य लिखकर डालें छठ व्रतियों से अपील: थानाध्यक्ष ठाकुरगंज

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने सभी सामान्य नागरिकों अथवा छठ भक्तों से विनम्र अपील किया है। छठ महापर्व शांतिपूर्ण सौहार्द व उल्लास के साथ मनाएं, एवं आप की सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों का सहयोग करें

निम्नलिखित नियमों का अवश्य पालन करें

प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें:-

1. निर्धारित मार्गो पर ही चले और गाड़ियों को निर्धारित स्थलों पर ही पार्क करें

2. किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकृत पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों से ही संपर्क करें।

3. छोटे बच्चों को छठ पर्व में घाटों पर लेकर जा रहे हैं तो उनका विशेष ध्यान रखें।

4. छठ पूजा क्षेत्र में कहीं भी आतिशबाजी न करें।

5. महिलाएं बुजुर्ग अपने पास घर का पता और फोन नंबर अवश्य रखें।

6. अपने बच्चों के कपड़े की पॉकेट में घर का नंबर और पता अवश्य लिखकर डालें।

7. खतरनाक घाटों में बैरिकेडिंग को पार कर गहरे पानी में ना जाए।

8. अफवाह ना फैलाएं ना ही उन पर विश्वास करें।

9. किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं।

प्रत्येक वर्ष लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा लोगों द्वारा बहुत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दौरान व्रती नदियों, तालाबों, नहरों के किनारे डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य देने हेतु भारी संख्या में इक्ट्ठा होते हैं। इस दौरान घाटों पर व्रतियों के साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है। ऐसे में भीड़ में किन्ही के द्वारा थोड़ी सी असावधानी बरतने पर बड़े हादसे हो जाते हैं, जो संबंधित व्यक्ति एवं परिवार के लिए त्रासद है।

इन हादसों को रोकने के लिए निम्नलिखित बातो पर ध्यान दें:-

1. किशनगंज पुलिस प्रशासन आयोजकों के लिए सलाह देते हैं कि

2. खतरनाक घाटों का चिह्नीकरण एवं बैरिकेडिंग करें ताकि श्रद्धालु वहां न जायें।

3. घाट जाने के मार्गों तथा घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था हो।

4. मार्गो का चिह्नीकरण /संकेतीकरण किया जाए।

5. घाट पर जानेवाले रास्तों की समुचित साफ-सफाई हो।

6. बिजली के जर्जर तारों को बदल दिया जाय एवं अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

7. घाटों की अच्छी प्रकार से सफाई की जाए।

8. घाटों पर साफ पेयजल की व्यवस्था की जाए।

9. जिस पर उनके द्वारा प्रदान की जानेवाली सेवा भी अंकित हो।

10. सभी हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित करें।

11. आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हो।

किशनगंज पुलिस की ओर से सभी छठ व्रतियों एवं भक्तजनों को महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *