Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसडीपीओ कार्यालय में मासिक आपराधिक गोष्ठी आयोजित, क्राइम कंट्रोल हेतू दिए गए कई दिशा निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी की अध्यक्षता में मासिक आपराधिक गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) आयोजित की। इस दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी गोष्ठी में मौजुद थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अब ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में चोरी की आशंका बनी रहती है। चोरी की घटना न हो इसे लेकर सतर्कता अपेक्षित है। ऐसे में थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरतें। रात्रि गश्ती में किसी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना में शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है।

इसे थानाध्यक्ष प्राथमिकता के रूप में लेंगे। जमीन सम्बंधित विवाद के मामले सामने आते रहते है। ये मामले जनता दरबार मे भी सुलझाए जा सकते हैं। एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए थाना में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छे व्यवहार करें। उन्होंने सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ाने की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई तेज करें।

निरंतर अंतराल में थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाए ताकि सभी तरह के आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने में सहायता मिल सके। वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर पुलिसिया छापेमारी अभियान निरंतर चलाई जाए। उन्होंने इस दौरान क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया।

वहीं इस क्राइम मीटिंग में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष एन के निराला, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *