• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में प्रखंडवार 22 से 29 जून तक आयोजित होगा दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु शिविर।

सारस न्युज, किशनगंज।

बुधवार 22 जून से 29 जून तक किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु कैंप लगाया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड के सभी बीआरसी में एक दिवसीय कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड कैंप में आने वाले बच्चों का दिव्यांगता का जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु रोस्टर के अनुसार जिले में प्रखंड में 22 जून (आज) से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किशनगंज प्रखंड से कैंप का आयोजन शुरू होगा जो अलग-अलग तारीख को अलग-अलग प्रखंड में कैम्प आयोजित होगा। जो 29 जून तक चलेगा।

किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के लिए किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित बीआरसी में 22 जून को कैंप का आयोजन किया जाएगा। बहादुरगंज बीआरसी में 23 जून, दिघलबैंक बीआरसी में 24 जून, कोचाधामन बीआरसी में 25 जून, पोठिया बीआरसी में 27 जून, ठाकुरगंज बीआरसी में 28 जून एवं टेढ़ागाछ बीआरसी में 29 जून को कैंप का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब हो कि नाक,कान, गला, मूख बधिर एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे अपने संबंधित रोग का एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जांच कराकर जांच रिपोर्ट दिव्यांग आवेदन के साथ संग्लन करना आवयश्क है।

कैंप में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ प्रमाण पत्र का होगा नवीकरण:
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने जारी पत्र में उल्लेख किया है कि कैंप में वही भाग लेंगे, जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है अथवा नवीकरण की आवश्यकता है। जिन दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र है। उसे कैंप में ले जाने की आवश्यकता नहीं है। कैंप स्थल पर धूप, लूं, आंधी और तूफान से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। कैंप स्थल पर सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क और फर्स्ट एड की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। इसके लिए पारा मेडिकल स्टाफ को आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) एवं एसएसए इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी होंगे तथा दिव्यांग बच्चों को कैंप तक लाने और वापस पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था करेंगे।

पत्र में निर्देश दिया गया है कि मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए जिले के प्रत्येक प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जाए तथा दिव्यांग बच्चों को चिकित्सीय प्रमाणीकरण कराया जाए। दिव्यांग का प्रमाण पत्र के साथ यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटी कार्ड भी जारी किया जाए। कुछ आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का भी प्रमाण पत्र और यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटी कार्ड बनाने को प्राथमिकता दी जाए। बौद्धिक अक्षमता विशिष्ट अधिगम, दिव्यांगता एवं ऑटिज्म का भी प्रमाण पत्र और यूडीआईडी बनाने का विशेष ख्याल रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *