• Wed. Sep 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के झाला गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड के चुरली ग्राम पंचायत अंतर्गत झाला यादव टोला में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के क्रम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पांच दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस यात्रा में शामिल श्रद्धालुगण मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकलते हुए हाथ में कलश व हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए मेची नदी घाट पहुंचे। वहां विधि विधान से गंगा मईया का पूजन अर्चन किया गया। कलश में मेची नदी से जल भरकर पुनः यह कलश यात्रा मंदिर के पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में लौट आया, जहाँ वैदिक नियमों के मुताबिक कलश स्थापन किया गया। इसके बाद नवनिर्मित शिव मंदिर में फिर पुरोहितों द्वारा मंत्रोउच्चरण के साथ शिवलिंग भी स्थापित किया गया। गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा के दौरान “शिव शिव हर हर”, “हर हर महादेव”, “एक दो तीन चार भोलेबाबा की जय जय जयकार” आदि गगनचुंबी के नारे लगते रहे। कलश शोभायात्रा के बाद कन्याओं सहित उपस्थित सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण आयोजक कमिटी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के संबंध में मुख्य आयोजक सदस्य विभाष यादव ने बताया कि  झाला गांव में नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग स्थापना के लिए पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह भव्य कलश यात्रा के उपरांत रात्रि के समय शिव बारात निकाली गई। इसके उपरांत बुधवार को प्रातः से 48 घण्टे तक हरिनाम अखण्ड संकीर्तन अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा।

वहीं झाला गांव में नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय सरपंच राजीव पासवान, मुखिया वीरेंद्र पासवान, विभाष यादव, पप्पू यादव, महेश्वर यादव, पूर्व मुखिया बेचन यादव, मन्टुन पासवान, मनोज रॉय, संजय चौहान आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *