Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर के बाघमारा में निर्माणाधीन घर में घटी अगलगी की घटना।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार की देर रात को ठाकुरगंज नगर के घनी आबादी के बीच में आफाक आलम एवं सज्जाद आलम के निर्माणाधीन घर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय नागरिकों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने ठाकुरगंज थाना में अग्निशमन केंद्र व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी जितेन्द्र कुमार, मंगल किशोर राय व संतोष पासवान मौके पर पहुंचे एवं काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

समय पर अग्निशमन कर्मी पहुंचने एवं आग पर काबू पाने के कारण बहुत बड़ी वारदात होने से टल गई। घटना नगर के वार्ड नं सात बाघमारा की है। अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया है। आग करीब रात्रि साढ़े नौ बजे लगी थी। आग के बुझने के बाद मोहल्ले के लोगो ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को बाघमारा मोहल्ले के लोग अपने अपने घर मे थे। नवनिर्मित घर मे छत ढलाई के लिए सेनेटरिंग किया गया था। जो बिजली के पोल व तार से सटा हुआ था। हल्की बारिश के दौरान शॉट सर्किट से आग लग गयी। देखते देखते आग की लपटें तेज हो गयी और सेनेटरिंग के लिए लगे लकड़ी व बांस जलने लगा। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया। मोहल्ले के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले। पहले तो मोहल्ले वालों ने आग पर काबू करने की कोशिश की। लेकिन आग अपना रौद्र रूप धारण कर चुका था। अग्निशमन वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आधे घंटे के मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब जाकर मोहल्ले के लोगो ने राहत की सांस ली। इस दौरान ठाकुरगंज पुलिस का गश्ती वाहन भी मौके पर मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *