सारस न्यूज, किशनगंज।
ईद पर्व को लेकर ठाकुरगंज बाजार में अकीदतमंदों की काफी भीड़ देखी जा रही है। जिस कारण ईद की खरीददारी को ले स्थानीय बैंकों में भी भीड़ बढ़ रही हैं। बैंक में बढ़े भीड़ को देखकर चोर उचक्के भी बैंक से पैसे की निकासी करने वाले लोगों पर अपनी निगाहें गड़ाए रखते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, अपर पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार, प्रशिक्षु पुलिस निरीक्षक प्रीति कुमारी द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जिलेबिया मोर शाखा का निरीक्षण किया गया।
वही उन्होंने बैंक ग्राहकों को भी सचेत रहने की हिदायत दी और बैंक प्रबंधक के साथ बैंक कर्मियों को भी यह निर्देश दिया कि अवांछित लोगों को बैंक में प्रवेश ना दिया जाए। साथ ही साथ बैंक में किन्ही भी ग्राहकों को मोबाइल से बात करने पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने शाखा प्रबंधक को यह भी निर्देश दिया कि 50 हजार से अधिक निकासी करने वाले कोई भी व्यक्ति की सूचना तत्काल संबंधित थाना क्षेत्र को दिया जाए ताकि पुलिस प्रोटेक्शन दे कर उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।