इस्लामधर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के पाक मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। गाजा- बाजा और झंडा-पताका के साथ सरकार की आमद मरहब्बा, नारे तगबीर आदि नारा लगाते सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए। मदरसों के बच्चों ने भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में आलीम-ए-दीन ने भी भाग लिया।
जुलूस में तिरंगा भी लहराया गया। ठाकुरगंज के विभिन्न पंचायतों से आए भीड़ ने ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक स्थित नूरी मस्जिद में इकठ्ठा हुई और ठाकुरगंज जामा मस्जिद- ठाकुरगंज मुख्य सड़क से गुजरते हुए जुलूस पटेशरी पंचायत के कटहलडांगी में एक जलसे में तब्दील हो गया। वहां फातेहा ख्वानी के बाद जुलूस समाप्त हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नौशाद आलम, नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, मो जाहिदुर्रहमान, दल्लेगांव के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, कनकपुर मुखिया प्रतिनिधि सोहेल अख्तर, सरपंच प्रतिनिधि मो जाकिर आलम, जदयू नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, मो मुकीमउद्दीन, इश्तियाक आलम उर्फ मिंटू , गुलाम मोहिउद्दीन आदि सहित गणमान्य लोग शामिल थे।
वहीं इस दौरान मिलादे पाक में मुसलमानों को नसीहत करते हुए जामा मस्जिद ठाकुरगंज के ईमाम मौलाना जहरूल इस्लाम ने कहा कि पैगंबर-ए-ईस्लाम पूरी दुनिया का रहबर बन कर सामने आए हैं। अल्लाह के प्यारे नबी मोहम्मद मुस्तफा ने आज से करीब 1400 साल पहले ही बेटियों को बचाने और उनकी हिफाजत करने का फरमान जारी कर दिया था। आज ईस्लाम में बेटियों को आला मकाम हासिल है। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि अल्लाह को राजी करने के लिए हमें अल्लाह और उनके प्यारे रसूल के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है।
सुन्नते रसूल पर अमल से ही हमारी दुनिया आखरत आबाद होगी। वहीं उक्त जुलूस की मेजबानी में पटेसरी पंचायत के काजी अब्दुल गफ्फार, सैय्यद अली, मो नसीम अख्तर, मो सलीमुद्दीन, कौशर आलम, मंसूर आलम, मो इफ्तेखार आलम, वसीम अकरम, शब्बीर आलम, मो मुश्तकीम के अलावे स्थानीय पंचायतवासियों की अहम भूमिका रही।
वहीं जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने में बीडीओ सुमित कुमार, ठाकुरगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान सहित ठाकुरगंज सर्किल के अन्य पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे। जुलूस वाले मार्ग पर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे। शांतिपूर्ण जुलूस निकालने में ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के सभी सदस्य की भी महत्ती भूमिका रही।
सारस न्यूज, किशनगंज।
इस्लामधर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के पाक मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। गाजा- बाजा और झंडा-पताका के साथ सरकार की आमद मरहब्बा, नारे तगबीर आदि नारा लगाते सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए। मदरसों के बच्चों ने भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में आलीम-ए-दीन ने भी भाग लिया।
जुलूस में तिरंगा भी लहराया गया। ठाकुरगंज के विभिन्न पंचायतों से आए भीड़ ने ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक स्थित नूरी मस्जिद में इकठ्ठा हुई और ठाकुरगंज जामा मस्जिद- ठाकुरगंज मुख्य सड़क से गुजरते हुए जुलूस पटेशरी पंचायत के कटहलडांगी में एक जलसे में तब्दील हो गया। वहां फातेहा ख्वानी के बाद जुलूस समाप्त हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नौशाद आलम, नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, मो जाहिदुर्रहमान, दल्लेगांव के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, कनकपुर मुखिया प्रतिनिधि सोहेल अख्तर, सरपंच प्रतिनिधि मो जाकिर आलम, जदयू नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, मो मुकीमउद्दीन, इश्तियाक आलम उर्फ मिंटू , गुलाम मोहिउद्दीन आदि सहित गणमान्य लोग शामिल थे।
वहीं इस दौरान मिलादे पाक में मुसलमानों को नसीहत करते हुए जामा मस्जिद ठाकुरगंज के ईमाम मौलाना जहरूल इस्लाम ने कहा कि पैगंबर-ए-ईस्लाम पूरी दुनिया का रहबर बन कर सामने आए हैं। अल्लाह के प्यारे नबी मोहम्मद मुस्तफा ने आज से करीब 1400 साल पहले ही बेटियों को बचाने और उनकी हिफाजत करने का फरमान जारी कर दिया था। आज ईस्लाम में बेटियों को आला मकाम हासिल है। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि अल्लाह को राजी करने के लिए हमें अल्लाह और उनके प्यारे रसूल के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है।
सुन्नते रसूल पर अमल से ही हमारी दुनिया आखरत आबाद होगी। वहीं उक्त जुलूस की मेजबानी में पटेसरी पंचायत के काजी अब्दुल गफ्फार, सैय्यद अली, मो नसीम अख्तर, मो सलीमुद्दीन, कौशर आलम, मंसूर आलम, मो इफ्तेखार आलम, वसीम अकरम, शब्बीर आलम, मो मुश्तकीम के अलावे स्थानीय पंचायतवासियों की अहम भूमिका रही।
वहीं जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने में बीडीओ सुमित कुमार, ठाकुरगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान सहित ठाकुरगंज सर्किल के अन्य पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे। जुलूस वाले मार्ग पर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे। शांतिपूर्ण जुलूस निकालने में ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के सभी सदस्य की भी महत्ती भूमिका रही।
Leave a Reply