Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित, सरकारी योजनाओं में बैंकों की उपलब्धियों पर हुई समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बीडीओ सुमित कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक इंदु शेखर, सीओ ओमप्रकाश भगत, विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। एलडीएम इंदु शेखर ने बैंकों की उपलब्धि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करने के संबंध में भी चर्चा की गई। क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बढ़ाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैंकों का प्रशासनिक कार्यालय के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के संबंध में भी विस्तृत विचार विमर्श की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार के द्वारा बैंकों के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में खासकर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो एंटरप्राइज स्कीम (पीएमएफएमई), पीएम किसान सम्मान योजना, गव्य, मत्स्य, पशुपालन, शिक्षा आदि से संबंधित आवेदन पत्रों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई है। इनके अलावा जीविका से संबंधित उद्योग और स्वाबलंबी बनने के माध्यमों तथा आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को केसीसी ऋण प्रदान करने के लिए उनके द्वारा जमा किए गए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड के एसबीआई ठाकुरगंज, गलगलिया, चुरलीहाट, कादोगांव एवं जिलेबियामोर, बैंक ऑफ बड़ौदा ठाकुरगंज, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ठाकुरगंज एवं गलगलिया के शाखा प्रबंधक सहित जीविका के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *