Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को लोक आस्था का महापर्व छठ के समापन के बाद भातढाला पार्क के प्रांगण में कला एवं संस्कृति मंच, ठाकुरगंज द्वारा भारत रत्न, देश की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने मंच के सदस्यों के साथ सरदार पटेल की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को एकता के सूत्र में बांधने के प्रयासों पर कार्य करना ही उनके लिए सही श्रद्धांजलि होगी।
छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल ने कहा कि  भारत के बिस्मार्क और लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल देश की आजादी में अभूतपूर्व योगदान दिया और आज़ादी के बाद 565 रियासत को देश में विलय करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार सिंहा ने कहा कि सरदार पटेल भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। देश को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर अतुल सिंह, आकाश कुमार, चंद्रकांत पटेल, निखिल प्रभात, पुष्पेश सिंह, सुमित कुमार गुप्ता, वैभव चौधरी, बादल कुंडू आदि ने बारी बारी से सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वहीं दूसरी ओर आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में भी पटेल सेवा संघ के जिलाध्यक्ष सुमन भारती नेतृत्व में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य रुप से स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक रंजीत सरकार, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, कुलभूषण सिंह, भीम रजक, उमेंद्र आजाद, प्रो दिलीप कुमार यादव, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, अनिल महाराज, नीरज यादव, बलाई सिंह, गोपाल मंडल, कृष्ण प्रसाद सरकार आदि नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *