Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में राज मिस्त्रियों को दिया गया भूकंप रोधी भवन निर्माण तथा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण, फ्री विल बैपटिस्ट सोसायटी के सहयोग से ईएचए द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में दिया गया भवन निर्माण संबंधी उपकरण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को राज मिस्त्रियों को भूकंप रोधी भवन निर्माण तथा प्राथमिक उपचार का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। फ्री विल बैपटिस्ट सोसायटी के सहयोग से इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन (ईएचए) द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन बीडीओ सुमित कुमार द्वारा किया गया। अभियंता प्रशिक्षकों में भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता इरशाद अनवर एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता विशुनदेव मंडल ने राज मिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण कार्य को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता इरशाद अनवर ने भवन की आकृति, नींव निर्माण सामग्रियों के उपयोग, भंडारण एवं जांच की सरल विधियों, ईंट को चार से छ घंटों पानी में फुला कर ही उपयोग करने, छड़ बांधने के सही तकनीक, छड़ों को जंग से बचाने के लिए कवर ब्लाक लगाने की जानकारी दी। इस दौरान इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन (ईएचए) के प्राथमिक उपचार के मुख्य प्रशिक्षकों ज्योति बानिक एवं लुकास सोरेन ने आधारभूत ढांचे के निर्माण कार्य के दौरान घटने वाली दुर्घटना के वक्त प्राथमिक उपचार कर अपने साथियों का जान बचाया जा सकता हैं, इसका भी प्रशिक्षण राजमिस्त्रियों को दिया गया। ज्योति बानिक ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान किसी दुर्घटना में घायल मजदूर का तेजी से खून बह रहा है तो मुख्य लक्ष्य होगा कि उसका खून बहना बंद किया जाए और शॉक का असर कम से कम किया जाए। जितना जल्दी हो सके सबसे पहले एंबुलेंस बुलवाएं। अगर आपके पास डिस्पोजेबल दस्ताने हैं तो इंफेक्शन को फैलने के जोखिम को कम करने के लिए उनका इस्तेमाल करें। जख्म में कुछ घंसा हुआ हो तो ध्यान रखें कि उस पर किसी तरह का दबाव न पड़े। अगर खून बहने की स्थिति गंभीर हो तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। लुकास सोरेन ने बताया कि अगर किसी की नाक से खून बह रहा है और यह 20 मिनट बाद भी नहीं रुक रहा है तो अपने निकटतम अस्पताल में एमरजेंसी में दिखाएं।

प्रशिक्षण के दौरान चाइल्ड लाइन ठाकुरगंज की टीम ने राजमिस्त्रियों को बाल श्रम व बाल तस्करी के प्रति भी जागरूक किया। प्रशिक्षण के बाद 32 राजमिस्त्रियों के बीच भवन निर्माण उपकरण और सुरक्षा किट वितरित किए गए हैं। इस दौरान चाइल्ड लाइन ठाकुरगंज के प्रखंड समन्वयक परिमल कुमार सिंह, मो. जहांगीर आलम व श्यामली देवी मुख्य रूप से मौजुद थी। वहीं इस शिविर को सफल बनाने में ईएचए के आपदा समन्वयक सुभाष दास, साजिद आलम, मधुमिता सोम, सरवत जहां, महिनूर बेगम, अनीता कुमारी, विश्वजीत हलदर आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *