Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित, उर्वरक की निर्धारित मूल्य व विक्रय से लेकर आबंटन बढ़ाने पर हुई चर्चा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान समिति के सचिव सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने उर्वरक निगरानी समिति के दायित्व व कार्यों के बारे में बताया। उर्वरक से संबंधित उर्वरक के विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय हेतु बातों पर चर्चा की गई। उन्होंने प्रखंड में निबंधित 32 उर्वरक विक्रेताओं की जानकारी व सूची देते हुए कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सभी राजनीति दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गई। सभी किसानों के आधार व बैंक खाता के साथ किसान पंजीकरण कराने आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, उपप्रमुख आरफीन हुसैन आदि समिति के सदस्यों ने उर्वरक खाद दुकानों की सतत निगरानी एवं कालाबाजारी पर हर हाल में रोक लगाने की बात कही।

प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश ने कहा कि किसी कीमत पर किसानों को उर्वरक की कमी तथा कालाबाजारी बर्दाश्त नही की जाएगी। सरकार द्वारा संचालित कृषि संबंधी कार्य योजनाओं की जानकारी प्रखंड के किसानों को ससमय दे ताकि उनका समुचित लाभ किसान उठा सके। इस मौके पर उपस्थित बीडीओ सुमित कुमार ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रखंड में संचालित सभी कार्य योजनाओं की जानकारी व लाभ स्थानीय किसानों विभागीय निर्देशानुसार दिया जाता रहा है। बैठक में किसानों को मिलने वाली उर्वरक, बीज व अन्य कृषि अनुदान पर चर्चा की गई। इस क्रम में खाद विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वे सरकारी कीमतों पर उर्वरक की खरीददारी कर उन्हें उचित सरकारी मूल्यों पर बेचें।

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजमल सानी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, विधायक के प्रतिनिधि के रुप में साहिद आलम, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तेज नारायण यादव, किसान सलाहकार रजी अहमद हासमी आदि अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *