• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया में आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह में ठाकुरगंज यादव समुदाय के गणमान्य नागरिक हुए शामिल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को पूर्णिया की धरती में आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए ठाकुरगंज से यादव समुदाय के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

इस संबंध में अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने बताया कि यादव महासभा संगठन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन 27 नवंबर को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम, रंगभूमि मैदान में आयोजित की गई। इसमें देश भर के यादव समुदाय का समागम हुआ। जिसमें देश भर की प्रमुख नामचीन हस्तियां, वकील, मंत्री व नेता शिरकत किए। उन्होंने बताया कि यादव महासभा का पहला अधिवेशन 1924 में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक इसी पूर्णिया की धरती पर राजा पीसी लाल की अगुवाई में आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता यूपी के चौधरी बदन सिंह यादव ने की थी जो यूपी में कई बार सांसद व मंत्री भी बने। उसी को लेकर 27 नवंबर को शताब्दी समारोह का आयोजन पूर्णिया की धरती से किया गया।

उन्होंने बताया कि इस शताब्दी समारोह के समागम में यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध चिकित्सक व राजा पीसी लाल के वंशज डा.स्वपन घोष, सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश सिंह यादव समेत देश के ख्यातिप्राप्त लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस शताब्दी समारोह में राजा पृथ्वी लाल के परिवार के लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से गणमान्य लोग भी पहुंचे। इस भव्य समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोगों की व्यवस्था रंगभूमि मैदान में की गई थी। इस समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने कहा कि इस शताब्दी समारोह की तैयारी पिछले 6 महीनों से चल रही थी। समारोह भव्य व ऐतिहासिक रहा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा शताब्दी समारोह में ठाकुरगंज यादव समुदाय से प्रो दिलीप कुमार यादव, जितेंद्र यादव, रंजीत यादव, नीरज यादव, अशोक यादव, कुंदन यादव, कन्हैया यादव, विपिन यादव, तेज नारायण यादव, मिंटू यादव, हीरो यादव आदि गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *