विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
ठाकुरगंज प्रखंड के पुर्वोत्तर दिशा में स्थित पंचायत कुकुरबाघी के गन्दुगच्छ गांव में पौष पूर्णिमा के दिन मां भगवती की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। शुक्रवार से शुरू उक्त गांव के निकट बूंद नदी के किनारे लगने वाले माता भगवती के चरण में शनिवार को भी बड़ी संख्या में माथा टेकने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। प्रखंड ठाकुरगंज का सुप्रसिद्ध व आस्था के रुप माना जाने वाला माता मेला में भक्तजन अपनी मनोकामना पूरी होने पर अथवा मन्नतें मांगने काफी संख्या में पहुंचते है। शीतलहरी व कड़ाके की ठंड में भी लोग पड़ोसी राष्ट्र नेपाल, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं जिला के अन्य प्रखंडों सहित दूर दराज स्थानों से भी लोग मेला में पहुंचते है। इस बावत मेला व पूजा आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह पंचायत के पूर्व मुखिया रविन्द्र चन्द्र सिंह बताते है कि पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष भक्तजनों की उपस्थिति में काफी इजाफा हुआ। नेपाल देश से काफी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे है। वहीं मां भगवती की पूजा करने वाले पुरोहित रामनाथ सिंह बताते है कि मां की पूजा पौष पूर्णिमा के दिन वेद मंत्रोच्चारण के साथ शुरु की गई।
माना जाता है कि माता माई का आशिर्वाद लेने से वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है और माता रानी के दर पर अपनी फरियाद लेकर आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता। मंदिर परिसर के सामने लगीं सौंदर्य प्रसाधनों एवं पूजा सामग्री से सजी दुकाने, लंबी लगी लाइन से भीड़ भाड़ का नजारा था। इधर मेला पहुंचने वाले सभी रास्तों पर सैकड़ों दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के काफिले की आवाजाही, मेले में लगी करीब 06 सौ से ज्यादा दुकानें एवं एक लाख से ज्यादा श्राद्धालुओं की भीड़ मेले की प्रसिद्धि बयां कर रही थी।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
मेले में किसी प्रकार की अनियमितता न हो इसके लिए गलगलिया थाना की पुलिस तैनात की गई थी। वहीं जिले के पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल मंगाया गया था। मेले में चोरी छुपे शराब की बिक्री न हो इसके लिए भी पुलिस चारों ओर गस्त कर रही थी। मनचले व आवारा किस्म के लोगों से निपटने के लिए खुद थानाध्यक्ष सरोज कुमार चप्पे -चप्पे पर नजर बनाये हुए थे। वहीं इस कार्य में सीसीटीवी कैमरा व वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सहारा लिया गया ताकि मेले में खासकर महिलाएं श्रद्धालु बेखौफ घूम सके।