सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के बीच अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र का वितरण शुरु कर दिया गया है। बिहार बोर्ड से जारी क्रास लिस्ट के अनुसार स्कूल खुलते ही मैट्रिक के छात्र- छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किए जाने से इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसी क्रम में बुधवार को प्लस टू ठाकुरगंज उच्च विद्यालय, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया आदि सहित प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के विद्यार्थी अपने स्कूल से प्राप्त करना शुरु किया है। इस संबंध में प्लस टू ठाकुरगंज उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा 2022 में कुल 359 विद्यार्थी मैट्रिक का परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें प्रथम श्रेणी से 137, द्वितीय श्रेणी से 105 एवं तृतीय श्रेणी से 160 उत्तीर्ण हुए, जबकि 56 अनुत्तीर्ण एवं आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जावेद ने बताया कि गत मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय से कुल 416 बच्चे एपियर हुए थे जिसमें प्रथम श्रेणी से 133, द्वितीय श्रेणी से 123 एवं तृतीय श्रेणी से 113 सारथी उतरे थे परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें से 47 बच्चे फेल एवं 28 छात्राएं अनुपस्थित रही। विद्यालय से कुल 444 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लेने के लिए फॉर्म फिल अप किया था। उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार पासवान ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय से 120 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से प्रथम श्रेणी से 10 द्वितीय श्रेणी से 35 एवं तृतीय श्रेणी से 49 उत्तीर्ण हुए। 22 बच्चे असफल एवं 10 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
गलगलिया हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार पासवान ने बताया कि प्रमाण पत्र वितरण करने से पहले बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार अंक प्रमाण, औपबंधिक प्रमाण पत्र या क्रास लिस्ट को सबसे पहले विद्यालय में सुरक्षित अभिलेख से मिलान किया गया। छात्रों के प्रमाण पत्र में अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो, किसी दूसरे का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं होने की स्थिति में प्रमाण पत्र छात्रों को नहीं दिया जाएगा। ऐसे प्रमाण पत्र को साक्ष्य के साथ विद्यालय के द्वारा अपने पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (माध्यमिक) में जमा कराए जाएंगे। वहां से सुधार कराने के बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं प्रमाण पत्र वितरण के मौके पर ठाकुरगंज उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक चंद्र भूषण झा, जिलानी अख्तर, मुजफ्फर आलम, अंजार एहसान, आमिर फैसल अंसारी, जकी अनवर, सचिवाला, रीता दास, रणवीर कुमार सिंहा आदि मौजूद थे।