Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रतुआ नदी एवं कनकई नदी कटाव से प्रभावित गांवों को बचाने हेतु बाढ़ से पूर्व बाढ़ निरोधी कार्य करवाने हेत खोशी देबी सदस्य जिला परिषद् और कैशर रजा प्रमुख के संयुक्त नेतृत्व मे एक शिष्टमंल, डीएम डॉ आदित्या प्रकाश से मिलकर शीघ्र कार्रवाई की माँग किया

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

जिला परिषद क्षेत्र -02 के अन्तर्गत रतुआ नदी एवं कनकई नदी से कई गाँव व सरकारी भवन, विद्यालय बाढ व कटाव से काफी प्रभावित है और कहीं कहीं आवागमन भी अवरुद्ध हो जाता है, जल निस्सरण विभाग द्वारा बाढ के समय कार्य नहीं कर पाता है जिससे सैकडौं गरीब-किसान का घर उजर जाता है लोग बेघर, बेसहारा हो जाते हैं ऐसे में अनुरोध है कि जनहित में निम्न गांवों का स्थलीय जाँच कर कटाव से रोकने हेतु बाढ से पूर्व कटाव निरोधी कार्य करवाने हेतु उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।

  • रतुआ नदी से प्रभावित गाँव ( ग्राम पंचायत हवाकोल एवं चिल्हनिया )
  1. हवाकोल गाँव, उत्क्रमित मध्य विधालय हवाकोल, नलजल योजना टंकी, मुख्यमंत्री सडक
  2. बामननगाँव महादलित एवं मंडल टोला
  3. चिल्हनिया पासवान टोला, चिल्हनिया लतीफटोला, सुहियाहाट टोला
  4. कोठीटोला महादलित वस्ती
  5. कुम्हार टोली देवरी आदिवासी टोला
  • कनकई नदी से कटाव प्रभावित गाँव : -( ग्राम पंचायत कालपीर , मटियारी डाकपोखर एवं बैगना अन्तर्गत)
  1. भेलागुडी एवं सातगाछी टोला
  2. मटियारी वाभनटोली, बलुवाडांगी, मालीटोला, गर्राटोली
  3. हरहरिया आदर्श ग्राम, 3 उत्क्रमित वि० सिरनिया, आंगनवाड़ी केन्द्र भवनएवं नव निर्मित मुख्यमंत्री सड़क, इत्यादि

इस मामले में सदस्य जिला परिषद क्षेत्र संख्याँ 02 प्रखंड टेढागाछ ने अनुरोध करते हुए जिला पदाधिकारी, किशनगंज से अनुरोध कि है। उपरोक्त सभी गाँव नदी के किनारे है कुछ-कुछ घर पिछले बाढ़ में कट चुका है, आगे घर नदी के गर्भ में न जाए इसके लिए जनहित में उक्त गाँवों में नदी काल से बचाने हेतु बाढ़ से पूर्व बाढ निरोधी कार्य करवाने की कृपा की जाय। इसके लिए आम जनता श्रीमान् का आभारी रहेंगे। खोशी देबी सदस्य जिला परिषद् किशनगंज क्षेत्र सं 02 टेढागाछ जिला किशनगंज। इस अवसर पर खोशी देबी और कैशर रजा प्रमुख के संयुक्त नेतृत्व मे एक शिष्टमंल जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्या प्रकाश से मिलकर अपना आवेदन पेश किया शिष्टमंल में टेढागाछ, मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, मुखिया प्रतिनिधि सबदर हुसैन, समिति सदस्य निखिल दास, तौसिफ आलम, कैयुम आलम, किशन बाबू पासवान इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *