नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 14 एवम 15 में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उतपन्न हो गई है। वही वार्ड 14 एवम 15 अंतर्गत बसे 200 परिवारो के घरों में पानी घुसने से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आक्रोशीत ग्रामीणों ने आज मार्केटिंग यार्ड परीसर के समीप बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग को जाम कर घण्टों आक्रोश जताया। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव एवम नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो प्रत्येक वर्ष हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है।ग्रामीणों के द्वारा कई बार नगर कार्यालय एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष नाला निर्माण हेतु लिखित प्रतिवेदन दी गई है। बावजूद इसके भी नाला निर्माण नही होने से आमजन पूरी तरह त्रस्त है। नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल रूप से जलनिकासी हेतु नाली चिराई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।जल्द ही नाला निर्माण करवाया जाएगा।
सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 14 एवम 15 में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उतपन्न हो गई है। वही वार्ड 14 एवम 15 अंतर्गत बसे 200 परिवारो के घरों में पानी घुसने से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आक्रोशीत ग्रामीणों ने आज मार्केटिंग यार्ड परीसर के समीप बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग को जाम कर घण्टों आक्रोश जताया। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव एवम नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो प्रत्येक वर्ष हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है।ग्रामीणों के द्वारा कई बार नगर कार्यालय एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष नाला निर्माण हेतु लिखित प्रतिवेदन दी गई है। बावजूद इसके भी नाला निर्माण नही होने से आमजन पूरी तरह त्रस्त है। नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल रूप से जलनिकासी हेतु नाली चिराई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।जल्द ही नाला निर्माण करवाया जाएगा।
Leave a Reply