Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शांतिपूर्ण माहौल में ठाकुरगंज में मनाया गया बकरीद का त्योहार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को सौहार्द, त्याग व बलिदान का पर्व प्रखंड क्षेत्र में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शांतिपूर्ण माहौल में मुस्लिम समाज द्वारा बकरीद के त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज बड़ी सादगी के साथ अदा की गई। रिमझिम बारिश के बीच गुरुवार की सुबह अकीदतमंद अलग – अलग ईदगाहों में नए सफेद कुर्ता, टोपी, इतर, सूरमा लगाकर नमाज के लिए भारी संख्या में उत्साह के साथ पहुंचे। जहां दो रिकात नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद- उल – अजहा की मुबारकबाद पेश की और बधाई देते हुए बकरीद का पर्व को मनाया।

वहीं ठाकुरगंज शहर से सटे पटेसरी पंचायत के तहत काजी बस्ती, सोनाचंदी पटेसरी ईदगाह में सुबह 7:30 बजे अलहाज जाहिदुर रहमान, मदरसा हांफिया गरीब नवाज़ कटहलडांगी में मुफ्ती मुजस्सम फानी सुबह 8 बजे, मरकजी सुन्नी जामा मस्जिद ठाकुरगंज में खतीब व इमाम जहुरूल इस्लाम सुबह 8:30 बजे, मानिकपुर ईदगाह, मुंशीभिट्टा ईदगाह, बेहबुलडांगी ईदगाह, जालमिलिक, जामनीगुरी ईदगाह, गुलशनभिट्टा ईदगाह, मुकररी बस्ती, कौवाभिट्टा, खरना, मौलानी, छैतल आदि ईदगाहों में अलग- अलग इमामों ने नमाज पढ़ाई। इस दौरान नमाज़ अदा करने से पूर्व ईदगाहों में इमामों ने अकीदतमंदों को संबोधन किया और आखिर में सामूहिक रूप से मुल्क की सलामती, खुशहाली, मुल्क की हिफ़ाज़त, तरक्की व मुल्क में अमन चैन बरकरार रहे जिसके लिए अल्लाह के बारगाह में हाथ उठाकर दुवाएं मांगी। जिसके बाद सभी अकीदतमंदों ने अपने अपने घरो में आकर इस्लामिक रीति रिवाज से जानवरों की कुर्बानी देकर कुर्बानी की रस्म को पूरी की। बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पुनि राम पुकार महतो सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम जगह जगह पर चाक चौबंद व्यवस्था के साथ पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *