• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में पुरानी पेंशन बहाली के लिए शुरु किया गया हस्ताक्षर महाअभियान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। संगठन के बिहार समन्वयक के सदस्य मो हसनेन फारूकी के नेतृत्व में आयोजित उक्त बैठक में एनएमओपीएस, बिहार की किशनगंज जिला इकाई की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए हस्ताक्षर महाअभियान शुरू किया गया। इस संबंध में एनएमओपीएस के बिहार समन्वयक के सदस्य मो हसनेन फारूकी ने बताया कि इस हस्ताक्षर महाअभियान के तहत पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत राज्य के एक लाख से अधिक कर्मचारियों के हस्ताक्षर महाअभियान की शुरुआत की गई।

इस अभियान का समापन 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर होगा। पूरे बिहार से हस्ताक्षर की प्रति को जमा करके इसे मुख्यमंत्री को ज्ञापन के साथ सौंपा जायेगा और उनके पुरानी पेंशन प्रणाली को फिर से बहाल करने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन सभी कर्मियों का संवैधानिक अधिकार हैं तथा हम इस मांग को नई सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे। इस बैठक में सभी कर्मियों को एकजुट होकर अभियान में शामिल होने की अपील की गयी।

वहीं बैठक की शुरुआत में सीएचसी ठाकुरगंज के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली पर हर्ष व्यक्त किया गया और उम्मीद जताई गई कि जल्द ही बिहार में भी पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा होगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ ए रहमान, प्रधान लिपिक मो हसनेन फारूकी, एएनएम कर्मियों में अनिता राय, ललिता कुमारी, पूनम कुमारी, अलका कुमारी, नीतू रंगोली, रूपा कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी, कुमारी मीना सिंहा, कुमारी अंज, समीरा कुमारी, नीलम कुमारी, अर्चना भारती, तनुजा कुमारी, रंजना कुमारी आदि सहित सभी सीएचसी ठाकुरगंज के सभी वैसे कर्मी मौजूद रहे जिन्हें पुरानी पेंशन योजना के लाभ से वंचित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *