Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को ले नगर के उमवि चेंगमारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 3 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगमारी में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ 19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के जवानों के सहयोग से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जन जागरुकता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय प्रांगण में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं आदिवासी समुदाय के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ एसएसबी जवानों ने कई राष्ट्रभक्ति गीत के साथ पूरे गांव को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय आदिवासी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया नृत्य काफी आकर्षक रहा। इस अवसर पर एसएसबी जवानों द्वारा छात्रों के बीच वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए उनके बीच पौधों का वितरण किया गया और उन्हें अपने-अपने घरों पर पौधा लगाकर उनकी देखभाल करने की सलाह भी दी गई।

साथ ही साथ वृक्षों से होने वाले फायदों के बारे में बच्चों को बता कर उन्हें बृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल कुंडू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संस्थान में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जैसे- संस्थान में तिरंगा फहराना गांव के हर नागरिक को तिरंगा यात्रा निकालकर अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना और देश के प्रति सभी में देशभक्ति की भावना को उजागर करना आदि और आगे भी स्कूल परिवार द्वारा इस अभियान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों आयोजन किया जाना है।

इस मौके पर सहायक शिक्षक फतहुल बारी, शाहिस्ता रफत, अंजार आलम, निर्मल कुमार शाह, चंदन कुमार, अवनीश कुमार मिश्र, श्रीमती रेनू, रामजी कुमार के अलावा एसएसबी के इंस्पेक्टर जीडी मेदनी साकिया बोर, मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी सामान्य रोशन कुमार, सामान्य महिला आरक्षी राखी कुमारी, निशा कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *