मंगलवार की देर रात को 19वी एसएसबी वाहिनी ठाकुरगंज ने बटालियन मुख्यालय के समीप एन एच 327ई राष्ट्रीय राजमार्ग पर 43 मवेशियों से लदे तीन ट्रक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनो ट्रक आयसर वाहन संख्या एचआर 45सी 7505, लेलैंड वाहन संख्या एचआर 45डी 1277 एवं एचआर 45डी 6363 में 30 भैंस व उसके 13 बछड़े लदे हुए थे जिसमे तीन बछड़े की मौत हो गयी। मृत बछड़ों का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
बुधवार को एसएसबी ने जब्त मवेशियों को ठाकुरगंज पुलिस के हवाले किया तथा इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुंडू के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि जब्त मवेशियों का कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किये जाने पर एसएसबी द्वारा मामला दर्ज किया गया है तथा सात लोगों को गिरफ्तार कर किशनगंज भेजने की तैयारी की जा रही है। मवेशी बरामदगी मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसएसबी के इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुंडू ने अपने आवेदन में कहा है कि गुप्त सूचना पर तस्करी के मवेशी को पावरहाउस के मंगलवार की देर रात को रोका गया। जांच में कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किये जाने के कारण मवेशी लदे तीनो ट्रक को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि सोनीपत (हरियाणा) के अनिल कुमार पिता स्वर्गीय बलवीर (उम्र 35 वर्ष), करनाल (हरियाणा) के रामपाल पिता दर्शन लाल (उम्र 37 वर्ष), अनिल पंचाल पिता राजवीर (उम्र 37 वर्ष) एवं पंकज लाल पिता दर्शन लाल (उम्र 37 वर्ष), जिंद (हरियाणा) के सोनू राणा पिता तेजपाल (उम्र 37 वर्ष) एवं साहिल पिता सुरेश (उम्र 24 वर्ष) तथा पीर (मुजफ्फरपुर) के प्रेम राम पिता शंकर राम (उम्र 33 वर्ष) गिरफ्तार किए गए हैं।
एसएसबी द्वारा उक्त कार्रवाई में एसआई सेवांग फूंसटोग, एएसआई चिन्मय चौधरी व मानिक चंद, हेड कांस्टेबल रिंकू कुमार,अरविंद कुमार एवं जहांगीर कौशर, कॉन्स्टेबल नीतीश कुमार, कामकार पुरुषोत्तम, संदीप इंदवार यादवेंद्र सिंह यादव, जोगिंदर सिंह, सुख कुमार जमाटिया आदि साहित दर्जन भर एसएसबी जवान शामिल थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार की देर रात को 19वी एसएसबी वाहिनी ठाकुरगंज ने बटालियन मुख्यालय के समीप एन एच 327ई राष्ट्रीय राजमार्ग पर 43 मवेशियों से लदे तीन ट्रक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनो ट्रक आयसर वाहन संख्या एचआर 45सी 7505, लेलैंड वाहन संख्या एचआर 45डी 1277 एवं एचआर 45डी 6363 में 30 भैंस व उसके 13 बछड़े लदे हुए थे जिसमे तीन बछड़े की मौत हो गयी। मृत बछड़ों का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
बुधवार को एसएसबी ने जब्त मवेशियों को ठाकुरगंज पुलिस के हवाले किया तथा इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुंडू के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि जब्त मवेशियों का कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किये जाने पर एसएसबी द्वारा मामला दर्ज किया गया है तथा सात लोगों को गिरफ्तार कर किशनगंज भेजने की तैयारी की जा रही है। मवेशी बरामदगी मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसएसबी के इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुंडू ने अपने आवेदन में कहा है कि गुप्त सूचना पर तस्करी के मवेशी को पावरहाउस के मंगलवार की देर रात को रोका गया। जांच में कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किये जाने के कारण मवेशी लदे तीनो ट्रक को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि सोनीपत (हरियाणा) के अनिल कुमार पिता स्वर्गीय बलवीर (उम्र 35 वर्ष), करनाल (हरियाणा) के रामपाल पिता दर्शन लाल (उम्र 37 वर्ष), अनिल पंचाल पिता राजवीर (उम्र 37 वर्ष) एवं पंकज लाल पिता दर्शन लाल (उम्र 37 वर्ष), जिंद (हरियाणा) के सोनू राणा पिता तेजपाल (उम्र 37 वर्ष) एवं साहिल पिता सुरेश (उम्र 24 वर्ष) तथा पीर (मुजफ्फरपुर) के प्रेम राम पिता शंकर राम (उम्र 33 वर्ष) गिरफ्तार किए गए हैं।
एसएसबी द्वारा उक्त कार्रवाई में एसआई सेवांग फूंसटोग, एएसआई चिन्मय चौधरी व मानिक चंद, हेड कांस्टेबल रिंकू कुमार,अरविंद कुमार एवं जहांगीर कौशर, कॉन्स्टेबल नीतीश कुमार, कामकार पुरुषोत्तम, संदीप इंदवार यादवेंद्र सिंह यादव, जोगिंदर सिंह, सुख कुमार जमाटिया आदि साहित दर्जन भर एसएसबी जवान शामिल थे।
Leave a Reply