गलगलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक शाहनवाज खाँ के नेतृत्व में सोमवार की संध्या गलगलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रतिबंधित शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में कुकुरबाघी पंचायत के जातरूगच्छ में छापेमारी कर कुल 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। स०अ०नि० मो ० शहनवाज खाँ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन जगहों पर छापेमारी करते हुए पुलिस की गाड़ी जब जातरूगच्छ गाँव पहुँची तो देखा कुछ ग्रामीण पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने लगे। वहीं साथ में गये अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से उन्हें खदेड़कर पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन सभी भाग निकले। उपस्थिति साक्षियों के समक्ष सभी घरों की तलाशी लिया गया। हालांकि तलाशी के क्रम में घर से शराब बरामद नहीं हुआ मगर विमल पहान के घर के पिछे बाँस झाड़ी से प्लास्टिक के दो गैलन में कुल 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। शाहनवाज खान ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबन्दी लागू है और अवैध रूप से शराब का क्रय – विक्रय करना संज्ञेय अपराध है। जिससे अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत कांड सं-14/23 दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं इस छापेमारी अभियान के दौरान स०अ०नि० सुदर्शन सिंह, सिपाही 118 गिरीश कुमार एवं 612 राजेश कुमार चौधरी, महिला सिपाही 548 शांति कुमारी एवं 236 ममता कुमारी, गृह रक्षा सिपाही 7363 रामेश्वर प्रसाद सिंह एवं 7242 रामानंद मंडल, महिला चौकीदार 1/1 लवणसरी देवी सहित अन्य पुलिसकर्मी सहित शामिल थे।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक शाहनवाज खाँ के नेतृत्व में सोमवार की संध्या गलगलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रतिबंधित शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में कुकुरबाघी पंचायत के जातरूगच्छ में छापेमारी कर कुल 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। स०अ०नि० मो ० शहनवाज खाँ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन जगहों पर छापेमारी करते हुए पुलिस की गाड़ी जब जातरूगच्छ गाँव पहुँची तो देखा कुछ ग्रामीण पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने लगे। वहीं साथ में गये अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से उन्हें खदेड़कर पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन सभी भाग निकले। उपस्थिति साक्षियों के समक्ष सभी घरों की तलाशी लिया गया। हालांकि तलाशी के क्रम में घर से शराब बरामद नहीं हुआ मगर विमल पहान के घर के पिछे बाँस झाड़ी से प्लास्टिक के दो गैलन में कुल 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। शाहनवाज खान ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबन्दी लागू है और अवैध रूप से शराब का क्रय – विक्रय करना संज्ञेय अपराध है। जिससे अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत कांड सं-14/23 दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं इस छापेमारी अभियान के दौरान स०अ०नि० सुदर्शन सिंह, सिपाही 118 गिरीश कुमार एवं 612 राजेश कुमार चौधरी, महिला सिपाही 548 शांति कुमारी एवं 236 ममता कुमारी, गृह रक्षा सिपाही 7363 रामेश्वर प्रसाद सिंह एवं 7242 रामानंद मंडल, महिला चौकीदार 1/1 लवणसरी देवी सहित अन्य पुलिसकर्मी सहित शामिल थे।
Leave a Reply