• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, स्वीटी सहरावत बनीं पूर्णिया की नई एसपी।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

पूर्णिया: नव पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वीटी सहरावत ने संभाला कार्यभार

पूर्णिया जिले को आज नई पुलिस अधीक्षक के रूप में श्रीमती स्वीटी सहरावत मिलीं। उन्होंने आज पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा से औपचारिक रूप से प्रभार ग्रहण किया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यभार संभालने के बाद श्रीमती सहरावत ने जिले में शांति, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम पर नियंत्रण और जनसहभागिता से पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जाएगा।

पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और समर्थन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

पुलिसकर्मियों और जिले के गणमान्य नागरिकों ने नव पुलिस अधीक्षक को शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में पूर्णिया में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *