• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, पटना समेत कई जिलों में 19 अधिकारियों का तबादला।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

बिहार सरकार ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए 18 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और एक बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस) अधिकारी का तबादला कर दिया। यह फेरबदल खास तौर पर पटना और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में हाल के दिनों में बढ़ते अपराधों — जिसमें गोलीबारी, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं शामिल हैं — के बीच किया गया है।

गृह विभाग द्वारा 14 जून को जारी आदेश के अनुसार, 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है। वे पूर्णिया के एसपी थे और अब उन्होंने आवकाश कुमार (2012 बैच) की जगह ली है। आवकाश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना का कमांडेंट बनाया गया है।

इसी तरह 2014 बैच के ही चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, जो अब तक अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में एसपी के पद पर थे, को पटना का एसपी (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया गया है।

पटना के पुलिस ढांचे में कई नए चेहरे सामने आए हैं। 2021 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी, जो अब तक सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रूप में कार्यरत थे, अब सिटी एसपी बनाए गए हैं। इसमें दीक्षा को एएसपी (टाउन) से पदोन्नत कर सिटी एसपी (सेंट्रल) बनाया गया है। वे स्वीटी सहरावत (2020 बैच) की जगह लेंगी, जिन्हें पूर्णिया का एसपी नियुक्त किया गया है।

भानु प्रताप सिंह को एएसपी दानापुर से सिटी एसपी (वेस्ट) बनाया गया है, जबकि परिचय कुमार एएसपी (सदर) आरा से सिटी एसपी (ईस्ट) बने हैं। पूर्व सिटी एसपी (ईस्ट) के रामदास (2019 बैच) को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एसपी सह सहायक निदेशक और सरथ आर एस (2020 बैच) को सुपौल का एसपी बनाया गया है।

मुजफ्फरपुर में भी पुलिस प्रशासन में बदलाव हुआ है। कोटा किरण कुमार (2021 बैच), जो एएसपी डिहरी, रोहतास में कार्यरत थे, अब सिटी एसपी मुजफ्फरपुर बने हैं। वे विश्र्वजीत दयाल (2017 बैच) की जगह लेंगे, जिन्हें जमुई का नया एसपी बनाया गया है।

बीपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर (2009 बैच) को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) पटना से मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी नियुक्त किया गया है। वे विद्यासागर (2016 बैच) की जगह लेंगे, जिन्हें पटना में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) का एसपी बनाया गया है।

इसके अलावा, सुपौल के एसपी शैशव यादव (2016 बैच) को एआईजी (आधुनिकीकरण), जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद (2018 बैच) को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग का एसपी और समस्तीपुर के पूर्व एसपी अशोक मिश्रा (2016 बैच) को स्पेशल ब्रांच का एसपी बनाया गया है।

विनीत कुमार (2017 बैच) पटना स्पेशल ब्रांच से जहानाबाद के एसपी बनाए गए हैं, जबकि अरविंद प्रताप सिंह (2018 बैच) समस्तीपुर के नए एसपी होंगे।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *