राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंजl
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षा के चैयरमैन सह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाज़ी परवेज़ सिद्दीकी के किशनगंज आगमन पर जदयू ज़िला कार्यलय में पार्टी पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया l
हाजी परवेज़ सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहें योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया, उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज में मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई सौगात है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सीमांचल और आगे बढ़ेगा, श्री सिद्दिकी ने जदयू ज़िला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम की कार्य शैली की तारीफ करते हुए कहा की वह 24×7 जनसेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं उनके नेतृत्व में जदयू किशनगंज में काफी मजबूत हुआ है l
श्री सिद्दिकी ने कहा सीमांचल में जेडीयू विधान सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीते यही हम सब का लक्ष्य है,इस अवसर पर जदयू कर्यालय प्रभारी रियाज़ अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव फिरोज़ आलम, नगर अध्यक्ष डॉक्टर नूर आलम, जदयू छात्र नेता ऐडवोकेट इंतेशार आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष डॉक्टर आमिर मिन्हाज, जदयू नेता सह पूर्व अंचलाधिकारी अनूप त्रिपाठी, इकबाल अहमद ,तारीक खां आदि उपस्थित रहे।