Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला एवम नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज (किशनगंज)।

महिला एवं नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार में संलिप्त बहादुरगंज रेड लाईट एरिया से गिरफ्तार मो कुर्बान को बहादुरगंज पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस गिरफ्त में आई देह व्यापार में संलिप्त दो नाबालिग तथा दो महिला सेक्स वर्कर को पुलिस टिम के द्वारा महिला हेल्प लाईन के हवाले किया गया है। जहां मामले में ट्रिनिटी इंडिया ट्रस्ट नामक एनजीओ के सामाजिक कार्यकर्ता कमल छेत्री के शिकायत पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 255/2024 दर्ज किया गया है।

वहीं अपने शिकायत में एनजीओ के सामाजिक कार्यकर्ता कमल छेत्री ने कहा कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर स्थित रेड लाईट एरिया में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार की एनजीओ को सूचना मिली थी। जहां एनजीओ के द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार झा को दी गई।जहां सूचना मिलते ही मामले में एसपी किशनगंज के द्वारा एनजीओ कर्मी की मौजूदगी में एक टीम गठित कर छापेमारी की कारवाई की गई। छापेमारी की भनक लगते ही धंधे में संलिप्त मो कुर्बान चार लड़कियों को अपनी कार में बैठकर ठाकुरगंज की दिशा में भागने की कोशिश करने लगे ,जिसे पुलिस ने खदेड़कर दबौच लिया। वहीं अन्य धंधेबाज व कई सेक्स वर्कर मौके से भागने में सफल हो गये। पुलिस गिरफ्त में संलिप्त मो कुर्बान ने पुलिस को बतलाया की छापेमारी की सूचना उन्हें चांद नामक उनके दोस्त ने दी थी।जहां पुलिस ने मो चांद को नामजद आरोपी बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है।

बताते चलें कि इन दिनों देह व्यापार का धंधा बड़े ही जोड़ शोर के साथ चल रहा है।हालांकि कई बार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे जगहों को चिन्हित कर पुलिस टिम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जाता है।वहीं छापेमारी के कुछ दिनो तक तो यह धंधा पूरी तरह बंद रहता है परंतु पुनः स्थिति जस की तस बन जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *