Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महरेली में गरजीं मायावती, सपा-कांग्रेस पर जमकर पर भी कसा तंज।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को महरेली में आयोजित एक जनसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दोनों विपक्षी दलों को “जनविरोधी” बताते हुए कहा कि ये पार्टियाँ केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं और जनता के हितों से इनका कोई लेना-देना नहीं है।

मायावती ने अपने भाषण में सपा और कांग्रेस पर तीखे सियासी वार करते हुए कहा,

“इन दोनों पार्टियों की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। जब सत्ता में होती हैं तो गरीब, दलित और पिछड़ों की उपेक्षा करती हैं और चुनाव आते ही झूठे वादों का पुलिंदा लेकर सामने आ जाती हैं।”

बिना नाम लिए आज़म खां पर भी बोला हमला

मायावती ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खां पर भी इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा,

“कुछ विरोधी लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि हमारे कुछ नेता दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं से दिल्ली में जाकर मुलाकात कर रहे हैं। ये सब सिर्फ भ्रम फैलाने की साजिश है, ताकि बहुजन समाज पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाया जा सके। लेकिन हमारे कार्यकर्ता और समर्थक समझदार हैं और इन चालों में नहीं आने वाले।”

‘बसपा अपने दम पर लड़ेगी चुनाव’

मायावती ने स्पष्ट किया कि बसपा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और आगामी चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीब, दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज के लोगों को न्याय दिलाना है और पार्टी अपने इसी एजेंडे पर डटी हुई है।

सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मायावती की बातों पर जमकर तालियाँ बजाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *