Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मियों की चिकित्सकीय जांच हेतु मेडिकल बोर्ड गठित।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

सदर अस्पताल में चुनाव कार्य हेतु तैनात कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। इस बोर्ड में उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, डॉ. उर्मिला कुमारी और डॉ. कुंदन आनंद को शामिल किया गया है। इनके साथ आवश्यकतानुसार नर्स, कंपाउंडर एवं लैब टेक्नीशियन की भी तैनाती की गई है, ताकि समुचित चिकित्सीय जांच सुनिश्चित की जा सके।

बोर्ड का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र कर्मियों की चिकित्सीय जांच कर उनकी कार्यक्षमता का प्रमाण देना है, ताकि उन्हें निर्वाचन ड्यूटी के लिए उपयुक्त घोषित किया जा सके। यह जांच निर्धारित तिथि के भीतर कराना सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य होगा।

जांच पूर्ण होने के बाद मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट संबंधित नोडल पदाधिकारी को सौंपेगा, जिसके आधार पर ड्यूटी के लिए उपयुक्त कर्मियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। बोर्ड कर्मियों की शारीरिक स्थिति के अनुसार उन्हें उपयुक्त अथवा अनुपयुक्त घोषित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *