सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मौसम विभाग ने राज्य में 28 सितंबर तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आगामी 24 घंटों में सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।