सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि वाहन जांच के नाम पर अंधेरे में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी एक दंपत्ति से उलझ गए, और इस दौरान एक पुरुष पुलिसकर्मी का महिला के साथ किया गया व्यवहार गंभीर चर्चा का विषय बन गया है।
मामला मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चीनी मिल के पास का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में छतौनी थाने के पुलिसकर्मी सड़क किनारे वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाजार से लौट रहे एक दंपत्ति की बाइक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण बाइक सवार ने कुछ दूरी पर गाड़ी रोक दी।
बताया जाता है कि इसी बात पर पुलिसकर्मी नाराज़ हो गए और पहले पति से बहस शुरू कर दी। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो स्थिति बिगड़ गई और आरोप है कि पुलिसकर्मी महिला से भी उलझ पड़े और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और थाने को सूचना दी।
इसके बाद थानेदार अपनी टीम के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक वहां भारी हंगामा हो चुका था। स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पुलिसकर्मियों और भीड़ के बीच नोकझोंक हुई। बाद में समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, घटना के दौरान की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो ‘सुशासन’ में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।