• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीके मोटर्स द्वारा आयोजित समारोह में शामिल हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, लांच किये नए बाइक व इलेक्ट्रिक स्कूटी चेतक।

सारस न्यूज, अररिया।

जिला मुख्यालय के महादेव चौक स्थित टीके मोटर्स में एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इलेक्ट्रिक चेतक का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अररिया के युवा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, जबकि शोरूम के प्रोपराइटर कुलदीप कुश और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

टीके मोटर्स के प्रोपराइटर कुलदीप कुश ने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शोरूम पूरी तरह से तैयार है। इलेक्ट्रिक चेतक को नए डिजाइन के साथ लांच किया गया है, जो आधुनिक तकनीक और पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता में नीतीश सरकार पर किया हमला

उद्घाटन समारोह के बाद सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सूबे की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर कठोर आलोचना की। पप्पू यादव ने राज्य में अपराध, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और टूटते पुल-पुलियों की समस्याओं को लेकर सरकार की विफलता की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं को हल करने में असफल रही है, जिसके कारण बिहार की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सांसद ने आम जनता से अपील की कि वे जागरूक हों और अपनी आवाज बुलंद करें, ताकि राज्य में वास्तविक विकास संभव हो सके। प्रेस वार्ता में रानीगंज प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, जिप सदस्य लालू यादव, रवि कुमार, केशव यादव, मनोज यादव, मनोज सिंह, रोशन सिंह, और छोटू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *