• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोर्ट के आदेश की अनदेखी पर औराई थानाध्यक्ष पर जुर्माना, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का निर्देश।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

जिले के औराई थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में लापरवाही बरतने पर औराई थानाध्यक्ष पर ₹5000 का जुर्माना लगाया है।

मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां संजय साह नामक व्यक्ति पर एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। आरोपित की गिरफ्तारी में थाने की ओर से टालमटोल किए जाने पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया।

विशेष पॉक्सो कोर्ट-1 ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस ने जानबूझकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है, जिससे न्याय में देरी हुई। कोर्ट ने औराई थानाध्यक्ष पर जुर्माना लगाते हुए यह राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के कोष में जमा कराने का निर्देश दिया है।

इतना ही नहीं, कोर्ट ने मामले को हल्के में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय समीक्षा शुरू हो गई है।

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि जब रक्षक ही लापरवाह बन जाएं, तो आम जनता न्याय के लिए कहां जाए?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *