Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजद-कांग्रेस पर छठ पूजा के अपमान का आरोप, कहा — भगवान सूर्य को अर्घ्य देना इन्हें ड्रामा लगता है।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुज़फ़्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और छठ महापर्व को लेकर बड़ा बयान दिया।

पीएम मोदी ने कहा, “बिहार की अस्मिता और आस्था से जुड़ा छठ पर्व हमारे संस्कारों का प्रतीक है। लेकिन कुछ लोगों को बिहार की इस परंपरा से परेशानी है। ये लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देने को ‘ड्रामा’ कहते हैं। जो लोग मां छठी मइया के सम्मान को नहीं समझते, वे बिहार की भावनाओं को क्या समझेंगे?”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश बिहार की इस परंपरा को मान-सम्मान देता है, लेकिन विपक्ष की पार्टियां बार-बार बिहार की संस्कृति का अपमान करती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार में हो रहे विकास कार्यों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में राज्य में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व निवेश किया है। मोदी ने कहा, “बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति में उलझे हैं।”

जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी थी, जो ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज उठी। पीएम मोदी के भाषण के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *