सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल शूटआउट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की सीसीटीवी तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें हमले से कुछ ही मिनट पहले की हैं और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
🔴 बाइक पर पिस्टल लहराता दिखा हमलावर
जारी visuals में एक हमलावर को अस्पताल के गेट से कुछ मीटर दूर मोटरसाइकिल पर पिस्टल लहराते देखा जा सकता है। पुलिस का मानना है कि ये फुटेज अपराधियों की भागने की पूरी कहानी उजागर कर सकता है और बाकी फरार आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित होगा।
🏥 अस्पताल की लॉबी में चंदन मिश्रा की हत्या
यह वारदात गुरुवार (17 जुलाई) सुबह हुई, जब पांच हथियारबंद बदमाश अस्पताल में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बक्सर जिले का रहने वाला कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा मौके पर ही ढेर हो गया। चंदन हाल ही में मेडिकल उपचार के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था।
🚨 एक गिरफ्तार, चार की पहचान
घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी चार की पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी एक स्थानीय रियल एस्टेट ग्रुप से जुड़े हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी पुराना है।
📹 वायरल वीडियो से खुले राज
अस्पताल के भीतर की एक वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि हमलावर लॉबी में घुसते ही हथियार निकालते हैं और महज कुछ सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई अन्य मरीज या अस्पताल कर्मचारी घायल नहीं हुआ।
👮 पुलिस का बयान
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया, “चंदन मिश्रा पैरोल पर था और पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था। उसे प्रतिद्वंदी गैंग के लोगों ने गोली मारी है। हमारे पास हमलावरों की तस्वीरें हैं और उनकी तलाश जारी है।”पटना अस्पताल शूटआउट: बाइक पर पिस्टल लहराते दिखे हमलावर, चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या