• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट।

ByHoor Fatma

Apr 25, 2025 #धमकी

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

पटना सिविल कोर्ट को एक ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। जैसे ही धमकी भरे मेल की सूचना मिली, पटना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं।

टाउन डीएसपी-2 दीक्षा और पीरबहोर थाना पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। किसी भी संभावित खतरे को भांपते हुए बम स्क्वॉड और श्वान दस्ता (डॉग स्क्वॉड) को भी मौके पर बुला लिया गया है।

एहतियात के तौर पर कोर्ट के तीनों गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है। वहीं, परिसर के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी सभी गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है।

फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है और जांच प्रक्रिया जारी है। सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *