गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार सरकार एवं मुख्यालय, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटना के निदेशानुसार किशनगंज जिला इकाई में स्वंयसेवी गृहरक्षकों का कुल 280 पदों पर स्वच्छ नामांकन हेतु निर्गत विज्ञापन सं0-01/2025 के अंतर्गत चयनित किया जाना है। उक्त के आलोक में दिनांक-27.03.2025 से दिनांक-16.04.2025 तक इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा www.onlinebhg.bihar.gov.in पर online के माध्यम से अपना आवेदन समर्पित किया गया। किशनगंज जिला में कुल 5229 अभ्यर्थियों द्वारा चयन हेतु आवेदन online जमा किया गया है एवं जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निदेशानुसार इन सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा दिनांक-10.05.2025 से दिनांक 16.05.2025 तक (रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) शहीद अशफाक उल्लाह खाँ स्टेडिययम, खगड़ा, किशनगंज में आयोजित किया जायेगा। इस शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा हेतु www.onlinebhg.bihar.gov.in के माध्यम से किशनगंज जिला के सभी अभ्यर्थियों द्वारा online प्रवेश पत्र Admit Card डाउनलोड download की सुविधा दिनांक-03.05.2025 से उपलब्ध करा दी गई है।
दिनांक-03.05.2025 से आयोजित शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों का निबंधन /बायोमैट्रिक जाँच सुबह 04:00 बजे, 04:30 बजे, 05:00 बजे एवं 05:30 बजे के समय तालिका में किया जाएगा। इस निबंधन हेतु सभी अभ्यर्थियों द्वारा अपना प्रवेश पत्र की 02 (दो प्रति), मूल आधार कार्ड एवं उसका छायाप्रति एवं 01 (एक) फोटो लेकर निबंधन काउंटर के प्रवेश द्वार पर ससमय भौतिक रूप से उपस्थित होकर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन के उपरांत RFID जैकेट पहनाकर online timing के साथ दौड़ कराई जाएगी। दौड़ में सफलता उपरांत सीना एवं ऊँचाई का माप लिया जाएगा एवं इसमें सफल होने के उपरांत ही ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चिकित्सीय परीक्षण एवं पुनः बायोमैट्रिक जाँच की जाएगी। ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक से प्राप्त अंक को मिलाकर सफल अभ्यर्थियों की मेघा सूचि तैयार की जाएगी। तदोपरांत जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा अंतिम परिणाम फल online के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार सरकार एवं मुख्यालय, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटना के निदेशानुसार किशनगंज जिला इकाई में स्वंयसेवी गृहरक्षकों का कुल 280 पदों पर स्वच्छ नामांकन हेतु निर्गत विज्ञापन सं0-01/2025 के अंतर्गत चयनित किया जाना है। उक्त के आलोक में दिनांक-27.03.2025 से दिनांक-16.04.2025 तक इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा www.onlinebhg.bihar.gov.in पर online के माध्यम से अपना आवेदन समर्पित किया गया। किशनगंज जिला में कुल 5229 अभ्यर्थियों द्वारा चयन हेतु आवेदन online जमा किया गया है एवं जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निदेशानुसार इन सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा दिनांक-10.05.2025 से दिनांक 16.05.2025 तक (रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) शहीद अशफाक उल्लाह खाँ स्टेडिययम, खगड़ा, किशनगंज में आयोजित किया जायेगा। इस शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा हेतु www.onlinebhg.bihar.gov.in के माध्यम से किशनगंज जिला के सभी अभ्यर्थियों द्वारा online प्रवेश पत्र Admit Card डाउनलोड download की सुविधा दिनांक-03.05.2025 से उपलब्ध करा दी गई है।
दिनांक-03.05.2025 से आयोजित शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों का निबंधन /बायोमैट्रिक जाँच सुबह 04:00 बजे, 04:30 बजे, 05:00 बजे एवं 05:30 बजे के समय तालिका में किया जाएगा। इस निबंधन हेतु सभी अभ्यर्थियों द्वारा अपना प्रवेश पत्र की 02 (दो प्रति), मूल आधार कार्ड एवं उसका छायाप्रति एवं 01 (एक) फोटो लेकर निबंधन काउंटर के प्रवेश द्वार पर ससमय भौतिक रूप से उपस्थित होकर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन के उपरांत RFID जैकेट पहनाकर online timing के साथ दौड़ कराई जाएगी। दौड़ में सफलता उपरांत सीना एवं ऊँचाई का माप लिया जाएगा एवं इसमें सफल होने के उपरांत ही ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चिकित्सीय परीक्षण एवं पुनः बायोमैट्रिक जाँच की जाएगी। ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक से प्राप्त अंक को मिलाकर सफल अभ्यर्थियों की मेघा सूचि तैयार की जाएगी। तदोपरांत जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा अंतिम परिणाम फल online के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
Leave a Reply