सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। हमले के दौरान ‘चोर-चोर’ का हल्ला करते हुए पुलिसकर्मियों को पीटा गया और उनकी सरकारी पिस्टल भी छीन ली गई। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने घटना के संबंध में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।